WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JP University UG Admission 2025-29 : Online From Required Documents & Fee Last Date 2025

JP University UG Admission 2025-29 : नमस्कार दोस्तों यदि आप जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा (JPU) से शैक्षणिक सत्र 2025- 29 से स्नातक (B.A,B.Sc,B.Com) में नामांकन लेना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से JP University UG Admission 2025-29 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।

इसके साथ ही हम आपको, JP UG Admission 2025-29 Online From किस प्रकार से कर सकते हैं एवं इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या है आवेदन शुल्क क्या लगने वाला है इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल के अंतिम चरण तक जरूर बन रहे-

इन्हें भी पढ़ें (Read Also)-

JP University UG Admission 2025-29 ~ Highlights

Name of the Article JP University UG Admission 2025-29
Name of the University Jai Prakash University, Chapra
Article Type Admission
Course Name UG CBCS (B.A,B.Sc & B.Com)
Course Douration 04 Years
Course Session 2025-29
Admission Process Online
Online Admission Portal Live
Online Application Start Date 25th April 2025
Last Date of Application 10th May 2025
Official Website Click Here

जयप्रकाश यूनिवर्सिटी ऐडमिशन 2025 : JP University UG Admission 2025-29

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी विद्यार्थियों का तहे दिल से हार्दिक स्वागत करते हैं, यदि आप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा JPU Under Graduate CBCS Admission 2025-29 में दाखिला लेना चाहते हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आप सभी का इंतजार की घड़ी जल्द समाप्त होने वाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जयप्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा की तरफ से नामांकन को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं, जिसके लिए आप सभी जरूरी दस्तावेजों को ले कर ऑनलाइन आवेदन करते हुए नामांकन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां ~ JP University UG Admission 2025-29

Schedule Date of PPU UG Admission 2025-29
Events Dates
Online Application Start Date 25th April 2025
Last Date of Online Application 10th  May 2025
1st Merit List Publication 12th May 2025
Last Date of Admission in 1st Merit List 13th May 2025
2nd Merit List Publication May 2025
Last Date of Admission in 2nd Merit List May 2025
3rd Merit List Publication Jun 2025
Last Date of Admission in 3rd Merit List Jun 2025

इन्हें भी पढ़ें (Read Also)- CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 : (Notification Out) Apply Online for 1161 Posts

नामांकन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज : JP University UG Admission 2025

Required Documents For Jai Praksh University JP UG Admission 2025-29 –

  1. कक्षा 12वीं का मार्कशीट
  2. ABC ID Card
  3. प्रोविजनल/ओरिजिनल सर्टिफिकेट
  4. चरित्र प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  6. ओ.बी.सी (नॉन – क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र
  7. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S) प्रमाण पत्र
  8. स्कूल/कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र
  9. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  10. इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड
  11. एवं अन्य दस्तावेज –

JP University UG Admission Application Fee 2025-29

JP University UG Admission Online Apply Required Application Fee 2025
Category Application Fee
General/OBC/EWS Rs.500/-
SC/ST Rs.500/-

Eligibility Criteria For JP University UG Admission 2025?

दोस्तों, JP University UG CBCS Course 2025-29 में नामांकन लेने के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास 45% अंकों के साथ होनी आवश्यक है, हालांकि (बीए. बीएससी. बीकॉम) में नामांकन लेने के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है जो इस प्रकार से –

  • UG BA (Bachelor’s of Art’s) – इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए छात्र/छात्रा केवल 12वीं कक्षा (आर्ट्स साइंस तथा कॉमर्स) पास होना चाहिए।
  • UG B.Sc (Bachelor’s of Science) – इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए छात्र-छात्रा का I.Com (इंटर कॉमर्स) से पास होना आवश्यक है।
  • UG B.Com (Bachelor’s of Commerce) – इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं का I.Com (इंटर कॉमर्स) से पास होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया ~ Merit List of Admission Process

  • आवेदन करने के उपरांत चयन सूची जारी की जाएगी, जो 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार होगी
  • यूनिवर्सिटी केद्वारा Cut -Off List जारी किया जाएगा जिसके आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा
  • चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और नामांकन शुल्क भुगतान करना होगा

इन्हें भी पढ़ें (Read Also)- Bihar Police Home Guard Recruitment 2025 : (Notification Out) Apply Online for 15000 Posts

How To Apply Online For JP University UG Admission 2025-29

जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से स्नातक (B.A,B.Sc & B.Com) कोर्स में नामांकन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन कर सकते हैं –

Step 1 – Student Registration करें

JP University

  • होम – पेज पर UG Admission 2025-29 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें
  • यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन हेतु मांगे जाने वाली आवश्यक जानकारी को दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करें

Step 2 – Student Login करें

  • सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर यूनिक आईडी भेजी जाएगी
  • जिसके माध्यम से आप यहां पर दर्ज करते हुए लोगों करें

Step 3 – Application From भरें

  • सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरे

  • सभी जानकारी को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें

Step 4 – Payment & Preview

  • इसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क को जमा करें उससे पहले
  • फार्म में भरे गए सभी आवश्यक जानकारी को देखें और मिलान करें यदि सही लगता है तो भुगतान करें

Step 5 – Final Submit & Print Out

  • सफलतापूर्वक शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें
  • इसके बाद इसका प्राप्ति रसीद डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल ले।

उपरोक्त में से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए UG CBCS Course Admission 2025 में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

JP University UG Admission 2025 Important Link

Admission Online Apply Click Here to Apply
Applicant Login Click Here
Official Notification Click Here to Download
Join Us Social Media Telegram | WhatsappYoutube
Official Website Click Here to View Official Website

 

Conclusion

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, JP University UG Admission 2025-29 के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराया ताकि आप इसमें आवेदन को लेकर सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करते हुए आवेदन कर सके और इसमें नामांकन ले सकें। हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। तो इसे आप लाइक शेयर अवश्य करें!

gulshan

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.  

Leave a Comment