Bihar ITI Admission 2025 – Online Apply For Entrance Exam : From Date, Eligibility Criteria & Documents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar ITI Admission 2025 : यदि आप भी ITI की पढ़ाई करने के लिए “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITICAT)-2025″ की तैयारी कर रहे हैं और नोटिफिकेशन सहित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे तो उन सभी के लिए अच्छी खबर है की बिहार आईटीआई ऐडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है।

साथी हम आप सभी को बता दें, Bihar ITI Entrance Exam 2025 हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। Bihar ITI Admission 2025 Online From भरने के लिए आप सभी के पास जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है। जिसकी संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में प्रदान की गई है –

Read Also-

Bihar ITI Admission 2025 ~ Highlights

Name of the BoardBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Article NameBihar ITI Admission 2025
Article TypeAdmission
Bihar ITI Admission 2025 Notifcation Release..05 March 2025
Date of Bihar ITI Entrance Exam 202511 May 2025
Scheduled Date of Mop-Up Counselling?Announced Soon..
Official WebsiteClick Here

बिहार आई.टी.आई एडमिशन 2025 नोटिफिकेशन जारी : जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या होंगे – Bihar ITI Admission 2025?

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी छात्र – छात्राओं का तहे दिल से हार्दिक स्वागत करना चाहते हैं।, जो भी बिहार आई.टी.आई 2025 के तहत नामांकन लेना चाहते हैं और संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से Bihar ITI Online Apply From 2025 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप आर्टिकल के अंतिम, चरण तक बन रहे –

आपके बेहतर जानकारी के लिए, आपको बता दें की, Bihar ITI Admission 2025 के अंतर्गत Bihar ITI Entrance Exam 2025 हेतु अपना – रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने पास Login Details को तैयार रखना होगा ताकि आप इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सके –

महत्वपूर्ण तिथियां : Bihar ITI Admission 2025

Online Registration06 March 2025
Last Date of Online Registration07 April 2025
Last Date for Fee Payment08 April 2025
Application From Editing10 April to 13 April 2025
Admit Card Released Date28 April 2025
Expected Date of Entrance Exam11 May 2025
Result DeclarationJun 2025
Seat Matrix PublicationJuly 2025
Online Registration and Choice Filling For Seat AllotmentJuly 2025
Last Date for Registration and Choice LockingAugust 2025
1st Round Provisional Seat Allotment ResultAugust 2025
1st Round Admission DateAugust 2025

Bihar ITI Admission 2025 Application Fee Category Wise –

CategoryApplication Fee
UR,BC and OBC750/-
SC & ST100/-
PWD430/-

Bihar ITI Eligibility Criteria?

बिहार आई.टी.आई ऐडमिशन 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उन्हें कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कुछ इस प्रकार से है –

QualificationCandidates mus have passed Class 10 (Matric) or equivalent from a recogized board
Age LimitMinimum : 14 Years

आवश्यक दस्तावेज : Bihar ITI Admission 2025

बिहार आई.टी.आई एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु सभी विद्यार्थियों को नीचे दिए गए “डॉक्यूमेंट” को ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ ही साथ काउंसलिंग के लिए तैयार करके रखना होगा जो कुछ, इस प्रकार से है-

  1. कक्षा 10वीं/मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्र/औपबंधिक प्रमाण पत्र,
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. आवासीय प्रमाण पत्र
  4. चरित्र प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड की – छायाप्रति
  6. ITI CAT-2025 के एडमिट कार्ड पर लगे फोटोग्राफ की 6 छायाप्रतियों,
  7. ITI CAT-2025 का मूल एडमिट कार्ड,
  8. Mop – Up Counselling के लिए ITI CAT 2025 का रैंक कार्ड/Rank Card,
  9. ITI CAT -2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का Part A व Part B की डाउनलोड हार्ड कॉपी,
  10. Check Slip & Bio Metric From जांच प्रति दस्तावेज सत्यापन के समय साथ लाना अनिवार्य है आदि,

उपरोक्त में से सभी दस्तावेजों को आपको तैयार रखना होगा ताकि आप ऑनलाइन अप्लाई कर सके और उसके साथ ही काउंसलिंग में भी लगने वाले इन डॉक्यूमेंट को प्रस्तुत कर सके।

How To Apply Online For Bihar ITI Admission 2025?

बिहार आई.टी.आई ऐडमिशन 2025 में Entrance Exam 2025 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से है –

Step 1 – सबसे पहले स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें –

  • Bihar ITI Admission 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाएं, जो इस प्रकार का होगा –

Bihar ITI Admission 2025

  • होम पेज पर “Online Application Froms” के सेक्शन में “Online Application Portal of ITI CAT-2025” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद इसके बाद नया पेज खुलकर आएगी जहां पर आपको “Apply Online” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने इसका New Registration From खुल जाएगा

  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भर और मांगे जाने वाले सभी आवश्यक जानकारी को भरें
  • सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद आपको “लॉगिन डिटेल्स” प्राप्त होगा जिसे आप सुरक्षित रख ले।

Step 2 – अपनी पर्सनल जानकारी को भरें _

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल में दोबारा लॉगिन करना होगा

  • इसके बाद इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना “Personal Information “ की जानकारी को भरें

Step 3 – Upload Photo & Signature –

  • इसके बाद आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

  • इसके बाद आपको Save & Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 4 – Education Details को भरें –

  • इसके बाद आपको अपना शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरनी होगी

  • Education Qualification के अंतर्गत मांगे जाने वाली सभी जानकारी को भरें
  • इसके बाद Save & Proceed के विकल्प पर क्लिक करें

Step 5 – Application Fee को जमा करें –

  • इसके अगले चरण में एप्लीकेशन का प्रीव्यू चेक कर लेना है और उसके बाद पेमेंट पेज खुलेगा

  • जिसमें से आपको निर्धारित परीक्षा शुल्क श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट कर देना है।
  • इसके बाद Save & Proceed का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें

Step 6 – Application स्लिप पार्ट A पार्ट B को डाउनलोड करें –

  • आवेदन के अंतिम चरण में फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और इसका रसीद डाउनलोड करें

उपरोक्त में से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप आवेदन कर सकते हैं।

Important Link

Direct Link To Apply For Bihar ITI Admission 2025Registration || Login
Download Prospectus of Bihar ITI Admission 2025Click Here to Download
Download NotificationClick Here to Download
Join UsTelegram | WhatsappYoutube
Official WebsiteClick Here

Conclusion

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, Bihar ITI Admission 2025 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया ताकि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपना बिहार आईटीआई 2025 में नामांकन ले सके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो लाइक शेयर अवश्य करें!

Sharing Is Caring:

Gulshan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Discover more from Gulshan Study

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading