How To Increase CIBIL Score Immediately: अक्सर आपने देखा होगा कि कई बार लोगों के बैंक से लोन लेने के लिए किए हुए आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है लोन के आवेदन अप्रूव्ड ही नहीं किए जाते हैं इसके पीछे का कारण बहुत सारे हो सकते हैं जैसे कि आवेदन करता का सिबिल स्कोर लोन के लिए एक आम भूमिका निभाता है यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपका आवेदन बिना किसी समस्या के अप्रूव्ड कर दिया जाता है लेकिन यदि आपका सिबिल स्कोर खराब रहता है या फिर काम रहता है तो आपको लोन मिलने में बहुत ही समस्याएं झेलनी पड़ती है।
हालांकि यदि आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे सुधार नहीं जा सकता है आप चाहे तो अपने सिबिल स्कोर को तुरंत सुधार भी सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल की मदद से हम आप सभी को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।
Read Also-
- Bank of Baroda Education Loan – BOB से मिलेगा 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
- SBI Bank E Mudra Laon – एसबीआई बैंक से 50,000 से 15 लाख तक का लोन,पाएं मिनटों में
- Union Bank E Mudra Laon – यूनियन बैंक से 50,000 का लोन पाएं, मिनटों में ऐसे करें आवेदन
How To Increase CIBIL Score Immediately – Overall
Article Name | How To Increase CIBIL Score Immediately |
Type of Article | Civil Score |
Best Civil Secore | 900 |
सिविल स्कोर में ऐसे करें सुधार – How To Increase CIBIL Score Immediately
How To Increase CIBIL Score Immediately: सिबिल स्कोर व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास का तीन अंको की संख्या एक सारांश है, जो 300 से 900 तक होती है सिबिल स्कोर आपका लोन की योग्यता को सीधे तौर पर दर्शाती है
जिसे आपके द्वारा पहले का कोई भी लोन आवेदन बकाया है या नहीं इसकी जानकारी का पता लगे में ऋण दाता को बोहोत ही मदद मिलती है। खराब सिबिल स्कोर में व्यक्ति को कोई भी बैंक लोन देने से मुकर जाता है तो लिए हम जानते हैं कि कैसे अपने सिबिल स्कोर को तुरंत सही कर सकते हो।
अपने क्रैडिट Reports की कमियों की जांच करें ?
मान लीजिए आपका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा हैं। लेकिन आपको फिर भी सिविल कैलकुलेटर का उपयोग करते हुए अपने सिबिल स्कोर को ऑनलाइन चेक करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कई तरह की ऐसी समस्याएं होती है जो आपकी क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकती है। जैसे कि यदि आप का लोन पूरा हो चुका है और आपकी तरफ से इसे बंद कर दिया गया है लेकिन कुछ प्रशासनिक कमियों के कारण या एक्टिव दिखाई दे रहा है।
तो ऐसे में आप ऐसी संदेश गतिविधियों पर नजर रखकर इस समय पर ठीक कर लें और अपने क्रेडिट स्कोर को खराब होने से बचा सकते हैं।
गारंटर बनने से बचें ? (How To Increase CIBIL Score Immediately)
How To Increase CIBIL Score Immediately: यदि आप किसी को लोन दिलाने के लिए गारंटी बनते हैं। भले ही आपका नाम पर वह लोन नहीं लिया गया है लेकिन जो उहारकर्ता करता है यदि वह एक भी EMI को भरने में चूक कर देते है तो उनके साथ-साथ आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है। तो ऐसे में यह आप कम करें कि जॉइंट अकाउंट होल्डर या लोन का गारंटर बनने से बचें। यदि आप बनते भी हैं तो किसी विश्वसनीय व्यक्ति का ही गारंटी बने जो आर्थिक रूप से लोन का भुगतान करने में सक्षम हो
समय पर लोन का भुगतान करें ?
यदि आपने पहले से लोन लिया है तो आपको समय पर उसका लोन पूरा करना होगा क्योंकि इनसे आपका क्रेडिट स्कोर पर बहुत ही बड़ा असर पड़ता है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाते हैं तो यदि आप किसी प्रकार की ईएमआई को भर रहे हैं तो उसे समय पर पूरा करें
अच्छा क्रेडिट बैलेंस बनाएं रखें ?
How To Increase CIBIL Score Immediately: अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार करने हेतु सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन का अच्छा क्रेडिट बनाएं। एवं अपने खाते का बैलेंस हमेशा मेंटेन करके रखें जिससे आपको बैंक लोन देने के लिए तुरंत राजी हो जाते हैं और इससे आपका सिबिल स्कोर भी बेहतर रहता है और आपको ब्यूरो भी अच्छी रेटिंग देते हैं।
Read Also- Google Pay Personal Loan : गूगल पे से मिनटों में पाए 2 लाख तक का लोन जानें कैसे
एक समय पर अधिक लोन लेने से बचें ?
How To Increase CIBIL Score Immediately : यदि आप चाहते हैं अपना सिबिल स्कोर को सही करना तो आपको बता दे इसके लिए आपको एक समय पर एक से ज्यादा लोन नहीं लेने चाहिए इनसे आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है यदि आप पहले का EMI भर रहे हैं तो पहले उसका भुगतान करें एवं उसकी अवधि को पूरा करें फिर दूसरा लोन लें
Important Link
Join Our Telegram | Click Here |
Whatsapp Channel Join | Click Here |
निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको How To Increase CIBIL Score Immediately के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताए जिससे आप किसी भी समय किसी प्रकार के लोन को ले पाएंगे।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस तरह के नए-नए अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप अवश्य ज्वॉइन करें।