Train Ticket Book Kaise Kare – IRCTC से ट्रेन टिकट बुक ऐसे करें, मात्र 5 मिनट में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Train Ticket Book Kaise Kare : यदि आप भी भारतीय रेलवे में सफर करते हैं और आप खुद से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो अब आप बिना किसी परेशानी के IRCTC के माध्यम से घर बैठे अपना रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं आप सभी को मात्र 10 मिनट का समय लगेगा

इसके साथ ही हम आपको बता दें, Train Ticket Book Kaise Kare इसके लिए आपको irctc.co.in के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें आपका टिकट बुक हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें (Read Also) –

Train Ticket Book Kaise Kare – Overview

Name of the Article Train Ticket Book Kaise Kare
Type of Article New Update
Board Indian Railway
Mode of Booking Online
Official Website Click Here

IRCTC से ट्रेन टिकट बुक ऐसे करें, मात्र 5 मिनट में – Train Ticket Book Kaise Kare

भारतीय रेलवे के द्वारा वैसे सभी लोग जो ट्रेन से सफर करते हैं और अपने टिकट को मोबाइल के जरिए ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं लेकिन उन्हें पूरी तरीके से जानकारी नहीं होने के कारण वह नहीं कर सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बताए गए तरीके को अपनाते हुए आप ऑनलाइन के माध्यम से टिकट को बुक कर सकेंगे।

आप सभी को बता दे भारतीय रेलवे के द्वारा एक नए पोर्टल के साथ ट्रेन बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। आप अपना रेलवे टिकट घर बैठे बुक कर सकते हैं जिसमें आप General, Ladies, Lower Berth, Senior Citizen, Person With Disability, Duty Pass, Tatkal Ticket & Premium Ticket जेसीबी टिकट ऑनलाइन के जरिए बुक कर सकेंगे।

Train Ticket Book Kaise Kare – इसके तहत आवश्यक दस्तावेज

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की भर्ती करनी होगी जो कुछ इस प्रकार से हैं –

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

Email ID

व्यक्ति का नाम

जन्म की तिथि

उम्र इत्यादि,

Train Ticket Cancellation Charges Fee Details

Bhartiya Railway Catering and Tourism Corporation Limited के द्वारा अगर आप irctc.co.in के माध्यम से खुद से ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आप सभी को यह बातें ध्यान में रखना होगा कि आपको First AC में ट्रेन टिकट कैंसिल करने में 240₹ चार्ज लिए जाते हैं जबकि Second AC में 200₹ एवं वहीं 3rd AC मैं आपको 180₹ का चार्ज लिया जाता है।

इसके अलावा AC Third Chair/Economic में 120₹ चार्ज करते हैं जबकि Sleeper Class (SL) में 60₹ का चार्ज लिया जाता है आप सभी को सफल करने से 48 घंटा पहले ट्रेन टिकट को कैंसिल करना होता है, यदि आप 48 घंटे के बाद ट्रेन टिकट को कैंसिल करते हैं तो आप सभी को 50% तक का चार्ज लिया जाता है वहीं अगर चार्ट बनने के बाद आप टिकट को कैंसिल करते हैं तो आप सभी को 50% का चार्ज लिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – Online Birth Certificate Download – अब नए तरीके से जन्म प्रमाण पत्र, ऑनलाइन ऐसे करें डाउनलोड

How to Train Ticket Book Online 2024 ?

How to Book Tatkal Ticket in IRCTC : यदि आप भी ट्रेनों में सफर करते हैं और तत्काल टिकट की आपको आवश्यकता होती है और उसे आप ऑनलाइन के माध्यम से बुक करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं इसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी बताई गई है जो कुछ इस प्रकार है –

  • Tatkal Ticket Book Kaise Kare करने के लिए सबसे पहले आप सभी यात्रियों को IRCTC के Official Website के होम पेज पर जाएं
  • होम पेज पर आने के बाद सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर के (नया अकाउंट बना लेना)
  • इसके बाद आपको User ID & Password प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से लॉगिन करेगें
  • अब आपको Tatkal Ticket Book करने के लिए My Account वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा
  • जहां पर आपको Master List का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके, Passenger की सभी  जानकारी को भर कर सेव कर लेना हैं।
  • जिसके बाद, Save किए गए सभी पैसेंजर की लिस्ट मिलेगी, जिसमें से आप जिस भी पैसेंजर के लिए टिकट बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद अब आपको तत्काल टिकट के टाइम हो जाने पर Pay Now वाले विकल्प पर क्लिक करके ऑनलाइन के माध्यम से टिकट की राशि का भुगतान कर देना है।
  • इसके बाद आपका तत्काल टिकट बन जाएगा और आपको PNR Number भी मिल जाएगा साथ ही साथ आप इस PDF फाइल में भी डाउनलोड कर पाएंगे

तो इस प्रकार से आप उपरोक्त में से बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना तत्काल टिकट को बुक कर सकते हैं।

Important Link

Book Ticket Click Here
Join Us Social Media Whatsapp | Telegram
Official Website Click Here

Conclusion

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, Train Ticket Book Kaise Kare इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान किया ताकि आप खुद से घर बैठे टिकट को बुक कर सकें आर्टिकल पसंद आई हो तो लाइक शेयर जरूर करें!

Gulshan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading