WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Railway RRB Group D Vacancy 2026 – कुल 22,000+ पदों पर भर्ती, जल्द आने वाला है नोटिफिकेशन

Railway RRB Group D Vacancy 2026 : दोस्तों, रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी लेवल-1 पदों के लिए 2026 की वैकेंसी का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें कुल 22,000 से ज्यादा पद होने वाले हैं। ये पोस्ट ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन, असिस्टेंट जैसे हैं – 10वीं पास वाले आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। फुल नोटिफिकेशन जल्द आने वाला है, और आवेदन जनवरी 2026 से शुरू होंगे। अभी दिसंबर 2025 चल रहा है, तो तैयारी शुरू कर दो – CBT एग्जाम की

Railway RRB Group D Vacancy 2026 : Overview

Organization Railway Recruitment Board (RRB)
Total Posts 22,000+ (Tentative)
Post Names Track Maintainer Grade IV, Pointsman-B, Assistant (Various Departments)
Job Location All Over India (RRB Zones)
Application Mode Online
Official Website indianrailways.gov.in

Vacancy Details – कौन-कौन से पद हैं?

पदों में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, पॉइंट्समैन-बी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट पी-वे, असिस्टेंट सीएंडडब्ल्यू, असिस्टेंट टीआरडी, असिस्टेंट एसएंडटी, असिस्टेंट लोको शेड (डिजल/इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशंस (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट टीएल एंड एसी आदि शामिल हैं। एक्सएक्ट ब्रेकडाउन फुल नोटिफिकेशन में आएगा।

Eligibility Criteria – कौन अप्लाई कर सकता है?

  • शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10वीं (हाई स्कूल) पास, या NCVT से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC)।
  • आयु सीमा (नोटिफिकेशन के अनुसार): न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 36 वर्ष। SC/ST/OBC/EWS वालों को सरकारी नियमों के अनुसार रिलैक्सेशन मिलेगा।

अगर आप 10वीं पास हो और फिजिकली फिट हो, तो ये जॉब आपके लिए परफेक्ट है|

Railway RRB Group D Vacancy 2026 : Important Date

Event Date
Notification Release Available Soon
Online Application Start 21 January 2026 (Tentative)
Last Date to Apply 20 February 2026 (Tentative)
Fee Payment Last Date 20 February 2026 (Tentative)
Exam Date Notify Later
Admit Card Before Exam

Railway RRB Group D Vacancy 2026 : Fee Details

Category Fee Refund on Appearing CBT
General / OBC ₹500 ₹400
SC / ST / EBC / Female / Transgender ₹250 ₹250 (Full)

How to Apply RRB Group D From 2026 – फॉर्म कैसे भरें?

  • सबसे पहले अपने जोन की RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाओ (जैसे RRB Mumbai – rrbmumbai.gov.in, RRB Delhi – rrbcdg.gov.in आदि)। सभी RRB की लिस्ट indianrailways.gov.in पर मिल जाएगी।

RRB NTPC Exam City Slip 2025

  • होमपेज पर “RRB Group D Level-1 Recruitment 2026” का लिंक ढूंढो और क्लिक करो।
  • “New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करो – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार आदि डालो। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा, उसे अच्छे से सेव कर लो।

  • लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करो – पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन, जोन प्रेफरेंस, पोस्ट प्रेफरेंस आदि भरना होगा।
  • फोटो (passport size), सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करो (साइज और फॉर्मेट नोटिफिकेशन में चेक कर लेना)।
  • आवेदन फीस ऑनलाइन पे करो (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI से)।

rrb alp from correction 2024

  • फाइनल सबमिट करने से पहले पूरा फॉर्म चेक कर लो, फिर सबमिट कर दो और प्रिंटआउट निकालकर रख लो।

Selection Process

चयन इस प्रकार होगा:

  • Computer Based Test (CBT-1)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Medical Examination

CBT में मैथ्स, रीजनिंग, जीके और साइंस के क्वेश्चन आएंगे। PET में फिजिकल टेस्ट जैसे रनिंग, वेट लिफ्टिंग आदि।

Some Important Link

Apply Online  Click Here (Link Active 12.01.2026)
Official Notification Click Here (Soon)
Short Notice Click Here
Join Social Media Telegram | Whatsapp
Official Website Click Here

Conclusion

दोस्तों, रेलवे RRB ग्रुप डी वैकेंसी 2026 लाखों युवाओं का सपना पूरा करने वाली है – कुल 22,000+ पद, 10वीं पास वाले अप्लाई कर सकते हैं और रेलवे की स्थायी नौकरी मिल सकती है। शॉर्ट नोटिस आ चुका है, फुल नोटिफिकेशन जल्द आएगा। अभी से सिलेबस देखकर तैयारी शुरू कर दो, जनवरी 2026 में फॉर्म भरना है। ऑफिशियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ या अपने जोन की RRB साइट चेक करते रहो लेटेस्ट अपडेट के लिए। कोई डाउट हो तो कमेंट कर देना! ऑल द बेस्ट, ये जॉब पक्की कर लो – रेलवे की नौकरी मिल जाए तो जिंदगी सेट! 🚂💪

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.

Leave a Comment