NPCI Aadhar Seeding Online – अब घर बैठे आसानी से करें ऑनलाइन NPCI पोर्टल से Aadhar Seeded/DBT/NPCI लिंक, बिलकुल नई प्रक्रिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
NPCI Aadhar Seeding Online

NPCI Aadhar Seeding Online : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर एक नया लिंक जारी किया गया है जिसके मदद से अब कोई भी व्यक्ति अपने खाते में NPCI लिंक करना चाहते हैं तो पूरे घर बैठे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

हम आपको बता दें इस आर्टिकल के माध्यम से अब आप घर बैठे NPCI लिक ऑनलाइन अपने खाते में NPCI DBT या Aadhar Seeding कर सकते हैं, NPCI Aadhar Seeding Online कैसे करना है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमने आपको नीचे उपलब्ध कराया है जिसके लिए आप आर्टिकल के अंत तक बन रहे।

आर्टिकल्स के अंतिम चरण में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप अपने खाते में एनपीसीआई लिंक कर सकेंगे।

Read Also-

NPCI Aadhar Seeding Online – Overall

Name of the ArticleNPCI Aadhar Seeding Online
Tytpe of ArticleLatest Update
Portal NameNPCI Portal
Department NameNational Payment Corporation of India
Link ModeOnline
RequirementsAadhar No. & Mobile OTP and Bank Account No.
Official WebsiteClick Here

अब घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन NPCI पोर्टल से अपने बैंक खाते में Aadhar Seeded/DBT/NPCI लिंक करें – NPCI Aadhar Seeding Online

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी व्यक्तियों तथा बैंक धारकों का तहे दिल से हार्दिक स्वागत करते हैं जो भी अपने बैंक खाते में आधार NPCI लिंक घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से करना चाहते हैं, हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक से NPCI Aadhar Seeding Online प्रक्रिया को बताएंगे लेकिन उससे पहले आप सभी को Aadhar Seeding Online करनी हेतू आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी जिसे आपको रखना होगा

NPCI की आधिकारिक वेबसाइट NPCI Aadhar Seeding Online करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए पूरी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप पढ़कर अपने बैंक खाते की आधार सेटिंग को लिंक करना होगा Aadhar Seeding Online लिंक करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है

आर्टिकल्स के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप NPCI Aadhar Seeding Online घर बैठे एवं इस आर्टिकल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Read Also-

Step By Step Process For – NPCI Aadhar Seeding Online 2024?

घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते की आधार NPCI लिंक करने के लिए नीचे बताएंगे प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए आप NPCI Aadhar Seeding Online कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है,

  • NPCI Aadhar Seeding Online करने के लिए सबसे पहले इनके Official website के होम पेज पर जाएं जो कुछ इस प्रकार का होगा –

NPCI Aadhar Seeding Online

  • होम पेज पर आने के बाद Consumer का ऑप्शंस मिलेगा जिस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें Bharat Aadhar Seeding Enabler (BASE) के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जो कुछ इस प्रकार होगा –

NPCI Aadhar Seeding Online

  • अब यहां पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा एवं Seeding Type का चयन करते हुए
  • अगले स्टेप में चले जाना होगा जिसमें से NPCI लिंक करने के लिए Fresh Seeding के विकल्प पर क्लिक करें
  • वही जिस बैंक में आपका Aadhar NPCI लिंक है इस बैंक के अगर दूसरा भी कोई खता है तो उसे खाते में लिंक करना चाहते हैं तो ऐसे में आप Movement – with in the same bank with another account विकल्प पर क्लिक करें तथा तीसरा और अंतिम
  • अगर आप किसी बैंक में पहले से आधार एनपीसीआई लिंक है और उसे बैंक से हटकर अन्य दूसरे बैंक में लिंक करना चाहते हैं तो ऐसे में आप Movement – from one bank to other bank के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब यहां पर आप अपने खाता संख्या को दर्ज करें और कैप्चा को भरते हुए Proceed के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी को दर्ज करें एवं सबमिट कर दें।
  • सबमिट करते ही आपका सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा और इसके 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके खाते में आधार सीडी एनपीसीआई लिंक कर दिया जाएगा

उपरोक्त में से बताएंगे तरीके को अपनाते हुए आप अपने खाते से आधार सीडी ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठ कर सकते हैं।

Read Also-

NPCI Aadhar Seeding Online Link – बैंक से कैसे करें?

यदि आप नजदीकी बैंक में जाकर अपने बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करना चाहते हैं तो, नीचे बताएंगे जानकारी को पढ़ाते हुए आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी पूर्वक अपने बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक कर सकते हैं, NPCI Aadhar Seeding Online Link ऑफलाइन ऐसे करें जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप आधार एनपीसीआई लिंक करने हेतु फार्म को डाउनलोड करें
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए इंर्पोटेंट लिंक विकल्प पर डायरेक्ट फॉर्म का लिंक मिलेगा जिसे आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फॉर्म को डाउनलोड कर लेने के बाद उसे फॉर्म को प्रिंट करें और फॉर्म में मांगे जाने वाली सभी जानकारी को भरकर
  • अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाएं और बैंक में फॉर्म को सबमिट करके आसानी से अपने बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक कराएं
  • वही अभी भी कुछ ऐसे बैंक है जो कि घर बैठे ही आधार एनपीसीआई लिंक करने की सुविधा दे रही है जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताए गए हैं।

How to Link Bank Official Website with Aadhar NPCI/DBT Aadhar Seeding 2024?

यदि आप घर बैठे बैंक की Official website पर जाकर अपने बैंक खाते में Aadhar NPCI,DBT या Aadhar Seeding करना चाहते हैं तो आप इन बैंकों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Aadhar Seeding कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है –

Bank of BarodhaClick Here to Link NPCI/DBT
ICICI BankClick Here to Link NPCI/DBT
HDFC BankClick Here to Link NPCI/DBT
Paytm Payment BankClick Here to Link NPCI/DBT
Airtel Payment BankClick Here to Link NPCI/DBT
Indian BankClick Here to Link NPCI/DBT
Indian Overseas BankClick Here to Link NPCI/DBT
State Bank of IndiaClick Here to Link NPCI/DBT
India Post Payment BankClick Here to Link NPCI/DBT
PNB BankClick Here to Link NPCI/DBT
Union BankClick Here to Link NPCI/DBT

उपरोक्त में से दिए गए बैंकों में एवं बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप अपने बैंक खाता से NPCI Aadhar Seeding Online लिंक कर सकते हैं।

NPCI Aadhar Seeding Online यदि उपरोक्त में से दिए गए बैंक में आपका खाता नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से किसी भी बैंक में अपना Aadhar Seeding NPCI/DBT लिंक ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं।

Important Link

Direct Link to NPCI OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Social MediaJoin Telegram Group | Join Whatsapp Group

निष्कर्ष: इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी NPCI Aadhar Seeding Online के बारे में प्रदान किया ताकि आप घर बैठे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से अपने बैंक की खाते के साथ आधार सीडिंग एंड एनपीसीआई कर सकते हैं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने फ्रेंड या रिलेटिव के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें ताकि वह भी इस आर्टिकल का लाभ ले सके।

Sharing Is Caring:

Gulshan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Discover more from Gulshan Study

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading