WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28 – Apply Online, Document Last Date

Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28 : मुंगेर विश्वविद्यालय के वैसे सभी विद्यार्थी जो स्नातक सेमेस्टर 1 (2024-28) के विद्यार्थी हैं उन सभी का सेमेस्टर 2 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 4 वर्षीय स्नातक कोर्स सेमेस्टर 2 में नामांकन लेने के लिए 11 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन करते हुए नामांकन ले सकते हैं।

इसके साथ ही हम आपको बता दें, Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28 में नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और उसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन करने के पास साथ नामांकन प्रक्रिया संपूर्ण होगी एडमिशन कैसे करना इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है –

Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28 – Overall

Name of the University Munger University
Name of the Article Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28
Type of Article Admission
Session 2024-28
Course B.A, B.Sc & B.Com
Semester  2nd
Admission Start Date 11 April 2025
Admission Last Date 22 April 2025
Official Website Click Here

मुंगेर विश्वविद्यालय सेमेस्टर 2 एडमिशन 2024-28 : हुआ शुरू जाने नामांकन की पूरी प्रक्रिया

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी विद्यार्थियों का तहे दिल से हार्दिक स्वागत करते हैं। UG Semester II Admission 2021-28 के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दिया गया है जिसके नामांकन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से लेकर 22 अप्रैल 2025 तक ली जाएगी।

इसमें नामांकन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है सबसे पहले छात्र अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके विषय का चयन करेंगे उसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन महाविद्यालय से करेंगे उसके बाद नामांकन शुल्क जमा करेंगे

आवश्यक दस्तावेज (Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28)

सेमेस्टर 2 में नामांकन लेने के लिए नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो कुछ इस प्रकार से है –

  1. Semester I Admission Slip
  2. Semester I Admit Card
  3. Semester II Subject Choice Slip
  4. Semester II Registration Slip
  5. Mobile Number
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

नामांकन शुल्क (Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28)

Category Application Fee
UR/BC/EBC & PWD Rs.2000/-
SC & ST/Female Rs. 00/-

Munger University UG 4 Years Course Total Fee Details –

  • राज्य के सभी विश्वविद्यालय में इसका एक समान शुल्क होगा
  • विद्यार्थियों को शुल्क के तौर पर ₹16,290 रुपए देने होंगे
  • वहीं लैब फीस ₹600 रूपये (कुछ तय विषय के लिए)
  • पंजीयन शुल्क ₹600
  • रीक्षा शुल्क ₹600 (प्रत्येक सेमेस्टर में) देने होंगे

Munger University UG CBCS Degree Certificate

  • दो सेमेस्टर पूरा होने पर अंडर ग्रेजुएट का सर्टिफिकेट (Under Graduate Certificate) दिया जाएगा
  • चार सेमेस्टर पूरा होने पर अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा सर्टिफिकेट (Under Graduate Diploma Certificate) दिया जाए
  • के मिस्टर पूरा करने पर अंडर ग्रेजुएट बैचलर सर्टिफिकेट (Under Graduate Becholar Certificate) दिया जाएगा

How To Apply Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28?

मुंगेर यूनिवर्सिटी सेमेस्टर 2 में नामांकन के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28 के लिए सबसे पहले इसके mungeruniversity.ac.in पर जाएं-
Munger Universityv
Munger University
  • होम पेज पर Student Login का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें
  • इसके बाद Application Number और Password को दर्ज करें और Login करें

Munger University Student Login

  • इसका Dashboard खुल कर आएगा, जिसमें UG Semester II Subject Choice का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें

Munger Univeristy

  • इसके बाद इसमें विषयों का चयन करते हुए Update करें और इसका स्लिप को डाउनलोड करें

  • इस स्लिप को और इसके साथ दस्तावेज को लेकर कॉलेज में जाकर जमा करें और दस्तावेजों का सत्यापन कराएं

  • इसके बाद फिर से ऑनलाइन Login करके नामांकन शुल्क का भुगतान जमा करें और इसकी रसीद प्राप्त करें

उपरोक्त में से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप अपने नामांकन करा सकते हैं।

Important Link

Admission Link Click Here
Admission Notice Click Here
Sem. 1 Result 2024-28 Click Here
Join Us Social Media Telegram | Youtube | Whatsapp
Official Website Click Here

Conclusion

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, Munger University UG 2nd Semester Admission 2024-28 में नामांकन लेने की संपूर्ण प्रक्रिया बताइए ताकि आप इस प्रकार के आर्टिकल का लाभ लेते हुए अपना नामांकन ले सके। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो लाइक एवं शेयर अवश्य करें।

gulshan

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.  

Leave a Comment