LNMU UG Admission 2025-29 : Notification (Soon) Apply Online, Documents & Fee Last Date 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

LNMU UG Admission 2025-29: नमस्कार दोस्तों यदि आप ललित नारायण मिथिला, यूनिवर्सिटी दरभंगा से शैक्षणिक सत्र 2025- 29 से स्नातक (B.A,B.Sc,B.Com) में नामांकन लेना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से LNMU UG CBCS Admission 2025-29 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।

इसके साथ ही हम आपको, LNMU UG Admission 2025-29 Online Apply किस प्रकार से कर सकते हैं एवं इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या है आवेदन शुल्क क्या लगने वाला है इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल के अंतिम चरण तक जरूर बन रहे-

इन्हें भी पढ़ें (Read Also)-

LNMU UG Admission 2025-29 ~ Highlights

Name of the ArticleLNMU UG Admission 2025-29
Name of the UniversityLalit Narayan Mithla University, Darbhanga
Article TypeAdmission
Course NameUG CBCS (B.A,B.Sc & B.Com)
Course Douration04 Years
Course Session2025-29
Admission ProcessOnline
LNMU UG Admission 2025-29 Online DateApril 2025 (Tentative)
Official Websitehttps://lnmu.ac.in/

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी अंडरग्रैजुएट ऐडमिशन 2025 : LNMU UG Admission 2025-29

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी विद्यार्थियों का तहे दिल से हार्दिक स्वागत करते हैं, यदि आप ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा LNMU Under Graduate CBCS Admission 2025-29 में दाखिला लेना चाहते हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आप सभी का इंतजार की घड़ी जल्द समाप्त होने वाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की तरफ से नामांकन को लेकर जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसके लिए आप सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखें, ताकि आप समय पर ऑनलाइन आवेदन कर सके इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां ~ LNMU UG Admission 2025-29

Schedule Date of LNMU UG Admission 2025-29
EventsDates
Official Notification Issue DateApril 2025
Online Application Start DateApril 2025
Last Date of Online ApplicationJun 2025
Last Date of With Fine ApplyJun 2025
Provisional Merit List Released Jun 2025
Provisional Merit List Correction Jun 2025
1st Merit List PublicationJun 2025
Counselling & Admission Process of 1st Merit ListJun 2025
College Update in Student DetailsJun 2025
2nd Merit List PublicationJuly 2025
Counselling & Admission Process of 2nd Merit ListJuly 2025
Vacant Seat PublicationJuly 2025
UG Spot Admission Start July 2025
Class Start InJuly 2025

इन्हें भी पढ़ें (Read Also)- CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 : (Notification Out) Apply Online for 1161 Posts

नामांकन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज : LNMU UG Admission 2025-29

Required Documents For LNMU UG Admission 2025-29 –

  1. कक्षा 12वीं का मार्कशीट
  2. प्रोविजनल/ओरिजिनल सर्टिफिकेट
  3. चरित्र प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  5. ओ.बी.सी (नॉन – क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र
  6. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S) प्रमाण पत्र
  7. स्कूल/कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र
  8. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  9. इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड
  10. एवं अन्य दस्तावेज –

LNMU UG Admission Application Fee 2025-29

LNMU UG Admission Online Apply Required Application Fee 2025
CategoryApplication Fee
General/OBC/EWSRs.650/-
SC/STRs.650/-

Eligibility Criteria For LNMU UG Admission 2025?

दोस्तों, LNMU UG CBCS Course 2025-29 में नामांकन लेने के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास 45% अंकों के साथ होनी आवश्यक है, हालांकि (बीए. बीएससी. बीकॉम) में नामांकन लेने के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है जो इस प्रकार से –

  • UG BA (Bachelor’s of Art’s) – इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए छात्र/छात्रा केवल 12वीं कक्षा (आर्ट्स साइंस तथा कॉमर्स) पास होना चाहिए।
  • UG B.Sc (Bachelor’s of Science) – इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए छात्र-छात्रा का I.Com (इंटर कॉमर्स) से पास होना आवश्यक है।
  • UG B.Com (Bachelor’s of Commerce) – इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं का I.Com (इंटर कॉमर्स) से पास होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया ~ Merit List of Admission Process

  • आवेदन करने के उपरांत चयन सूची जारी की जाएगी, जो 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार होगी
  • यूनिवर्सिटी केद्वारा Cut -Off List जारी किया जाएगा जिसके आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा
  • चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और नामांकन शुल्क भुगतान करना होगा

इन्हें भी पढ़ें (Read Also)- Bihar Police Home Guard Recruitment 2025 : (Notification Out) Apply Online for 15000 Posts

How To Apply Online For LNMU UG Admission 2025-29

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा से स्नातक (B.A,B.Sc & B.Com) कोर्स में नामांकन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन कर सकते हैं –

Step 1 – Student Registration करें

LNMU Pg Admission 2024

  • होम – पेज पर UG Admission 2025-29 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें
  • यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन हेतु मांगे जाने वाली आवश्यक जानकारी को दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करें

Step 2 – Student Login करें

  • सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर यूनिक आईडी भेजी जाएगी

  • जिसके माध्यम से आप यहां पर दर्ज करते हुए लोगों करें

Step 3 – Application From भरें

  • सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरे

  • सभी जानकारी को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें

Step 4 – Payment & Preview

  • इसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क को जमा करें उससे पहले

  • फार्म में भरे गए सभी आवश्यक जानकारी को देखें और मिलान करें यदि सही लगता है तो भुगतान करें

Step 5 – Final Submit & Print Out

  • सफलतापूर्वक शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें
  • इसके बाद इसका प्राप्ति रसीद डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल ले।

उपरोक्त में से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए UG CBCS Course Admission 2025 में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

LNMU UG Admission 2025 (B.A,B.Sc & B.Com) कॉलेज सूची

List of College in LNMU UG Admision 2025
C.M College, DarbhangaC.M Science College, Darbhanga
C.M Law College, DarbhangaMarwari College, Darbhanga
K.S College, Laheriasarai DarbhangaM.K College, Laheriasarai Darbhanga
Millat College, Laheriasarai, DarbhangaM. L. S. M College Darbhanga
B.M.A College Baheri DarbhangaM.K.S College Trimuhan Chandauna Darbhanga
J.K College Biraul DarbhangaJ.N College Nehra Darbhanga
M.R.M College DarbhangaR.K College Madhubani
J.N College Rahika MadhubaniK.V. Sc College Ucchaith Madhubani
M.L.S Collage Sarisabpahi MadhubaniH.P.S College Deorh Ghoghardiha Madhubani
C.M.J College Downwarihat, MadhubaniC.M.B college rajnagar Madhubani
D.B College Jaynagar MadhubaniV.S.J College Rajnagar Madhubani
B.R.B Collage SamastipurWhomen College Samastipur
Samastipur College SamastipurR.N.A.R College Samastipur
A.N.D College Shahpur Patory SamastipurR.B.S College Anduar Samastipur
R.B College Dalsingsarai SamastipurU.P College Pusa Samastipur
U.R College Rosera SamastipurD.B.K.N College Mohanpur Samastipur
Dr. L.K.V.d Collage Tajpur SamastipurG.M.R.D College Mohanpur Samastipur
G.D College BegusaraiA.P.S.M College Barauni Begusarai
R.C.S Collage Manjhaul Begusarai

Important Link

Admission Online ApplyClick Here to Apply (Link Active Soon)
Official NotificationClick Here to Download
Join Us Social MediaTelegram | WhatsappYoutube
Official WebsiteClick Here to View Official Website

 

Conclusion

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, LNMU UG Admission 2025-29 के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराया ताकि आप इसमें आवेदन को लेकर सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करते हुए आवेदन कर सके और इसमें नामांकन ले सकें। हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। तो इसे आप लाइक शेयर अवश्य करें!

Sharing Is Caring:

Gulshan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Discover more from Gulshan Study

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading