WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Ganna Yantrikaran Yojana 2026 : गाना यंत्रीकरण योजना में कृषि यंत्रों पर 70% तक मिलेगा सब्सिडी

Bihar Ganna Yantrikaran Yojana 2026 : बिहार गन्ना यंत्रीकरण योजना 2026 के अंतर्गत गन्ना किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर 50% से 70% तक अनुदान (सब्सिडी) प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य गन्ना खेती को आसान, कम लागत वाली और अधिक उत्पादक बनाना है। पात्र किसान ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

Bihar Ganna Yantrikaran Yojana 2026 : Overview

Scheme Name गन्ना यंत्रीकरण योजना
Post Name Bihar Ganna Yantrikaran Yojana 2026
Type Sarkari Yojana
Department गन्ना उद्योग विभाग
Subsiday 50% to 70%
Mode Of Apply Online
Official Website ccs.bihar.gov.in

Bihar Ganna Yantrikaran Yojana 2026 – इसके तहत मिलने वाले लाभ?

व्यक्तिगत गन्ना किसानों को मिलने वाले लाभ

  • गन्ना किसानों को चिन्हित कृषि यंत्रों की खरीद पर निर्धारित लागत का 50% अनुदान प्रदान किया जाएगा और
  • आधुनिक कृषि मशीनों के उपयोग से खेती अधिक आसान और प्रभावी बनेगी
  • मजदूरी लागत में कमी आएगी तथा समय की भी बचत होगी

SC / ST / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों के लिए विशेष लाभ

  • सामान्य अनुदान के अतिरिक्त 10% अतिरिक्त सब्सिडी का प्रावधान है।
  • इस प्रकार पात्र किसानों को कुल 60% तक अनुदान का लाभ मिलेगा।

गन्ना यंत्र बैंक की स्थापना पर लाभ

  • चीनी मिल, पैक्स, जीविका, FPO एवं आत्मा समूह
  • को चिन्हित कृषि यंत्रों के समूह की स्थापना पर 70% तक सब्सिडी दी जाएगी।
  • इससे छोटे एवं सीमांत किसानों को किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा सकेंगे, जिससे उनकी खेती की लागत कम होगी

Bihar Ganna Yantrikaran Yojana 2026 : किसको मिलेगा लाभ इसका?

  • व्यक्तिगत गन्ना किसान
  • सभी वर्गों के किसान (Gen,OBC,SC,ST)
  • चीनी मिल
  • पैक्स PACS
  • जीविका समूह
  • किसान उत्पादक संगठन EPO
  • आत्मा समूह

Bihar Ganna Yantrikaran Yojana 2026 : आवेदन की प्रक्रिया।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आने के बाद Scheme का विकल्प मिलेगा जिसमें “गन्ना यंत्रीकरण योजना” का विकल्प मिलेगा
  • इसके बाद किसान आवेदन के विकल्प पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद इसका फॉर्म खुला करके आ जाएगा जिसमें आप मांगे जाने वाले सभी जानकारी को भर कर फॉर्म को सबमिट कर दें।

किसी भी सहायता हेतु कार्य समय में विभागीय हेल्प डेस्क (0612-2215788) पर संपर्क कर सकते हैं।

Important Link

For Online Apply Online Apply  (Link 1)  ||  Online Apply (Link-2)
Official Notification (Short)  Download Notification
Join Social Media Telegram | Whatsapp
Official Website Visit Now

Conclusion

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, Bihar Ganna Yantrikaran Yojana 2026 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान किया ताकि आप इस प्रकार के आर्टिकल का लाभ ले सके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो लाइक शेयर अवश्य करें!

gulshan

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.  

Leave a Comment