WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar BTSC Sports Trainer Vacancy 2025 – कुल 48 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन फॉर्म शुरू

Bihar BTSC Sports Trainer Vacancy 2025 : दोस्तों, बिहार में स्पोर्ट्स कोचिंग और ट्रेनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें कुल 48 पद हैं। ये भर्ती एडवर्टाइजमेंट नंबर 33/2025 के तहत है और अगर आप स्पोर्ट्स में अच्छा बैकग्राउंड रखते हैं, तो ये परफेक्ट जॉब है। आवेदन ऑनलाइन शुरू हो चुका है और आपके पास जनवरी 2026 तक का टाइम है। अभी दिसंबर 2025 चल रहा है, तो जल्दी अप्लाई कर लो

Bihar BTSC Sports Trainer Vacancy 2025 : Overview

संगठनबिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC)
कुल पद48
पद का नामस्पोर्ट्स ट्रेनर
विज्ञापन नंबर33/2025
जॉब लोकेशनबिहार
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटbtsc.bihar.gov.in

Eligibility Criteria – कौन अप्लाई कर सकता है?

शैक्षिक योग्यता:

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री।
  • रिलेवेंट स्पोर्ट डिसिप्लिन में डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग (NSNIS, Lakshmibai National Institute या Netaji Subhas National Institute से) या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग (UGC रिकग्नाइज्ड) या समकक्ष क्वालिफिकेशन।
  • स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स: ओलंपिक/कॉमनवेल्थ/एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व, या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में मेडल, या जूनियर नेशनल/यूथ चैंपियनशिप में कम से कम दो बार प्रतिनिधित्व, या इंटर-यूनिवर्सिटी/ऑल इंडिया पुलिस गेम्स/इंटर-रेलवे चैंपियनशिप में कम से कम तीन बार भाग लिया हो।

आयु सीमा (01 अगस्त 2025 के आधार पर)

  • न्यूनतम: 18 वर्ष
  • अधिकतम: पोस्ट वाइज 42 वर्ष तक।
  • डिटेल: UR पुरुष – 37 वर्ष, UR महिला/BC/EBC – 40 वर्ष, SC/ST – 42 वर्ष।
  • बिहार सरकार के नियमों के अनुसार एज रिलैक्सेशन मिलेगा।

अगर आपके पास स्पोर्ट्स में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है, तो ये क्राइटेरिया आसानी से मैच कर जाएगा

Bihar BTSC Sports Trainer Vacancy 2025 : Important Date

EventsDate
नोटिफिकेशन जारीदिसंबर 2025 (Advt Released)
ऑनलाइन आवेदन शुरू22 दिसंबर 2025
अप्लाई करने की लास्ट डेट22 जनवरी 2026
फीस पेमेंट की लास्ट डेट22 जनवरी 2026
एग्जाम डेटबाद में सूचित की जाएगी
एडमिट कार्डएग्जाम से पहले

Bihar BTSC Sports Trainer Vacancy 2025 Online Apply Process & Fee Details

  1. ऑफिशियल वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in/र जाएं।
  2. रजिस्ट्रेशन करो और फॉर्म भरों।
  3. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करो (एजुकेशन, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट्स आदि)।
  4. फीस पे करो और सबमिट कर दो।

आवेदन फीस: सभी कैटेगरी के लिए ₹100। पेमेंट ऑनलाइन – डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से।

Selection Process

चयन इस प्रकार होगा:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

Some Important Link

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Join Social MediaTelegram | Whatsapp
Official WebsiteClick Here

Conclusion

दोस्तों, बिहार BTSC स्पोर्ट्स ट्रेनर वैकेंसी 2025 स्पोर्ट्स में इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है – कुल सिर्फ 48 पद हैं, तो कंपटीशन कम लेकिन क्वालिफिकेशन स्ट्रिक्ट है। अगर आपके पास जरूरी डिप्लोमा और स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स हैं, तो बिल्कुल अप्लाई करो। फॉर्म 22 दिसंबर 2025 से शुरू है, 22 जनवरी 2026 तक भर दो। ऑफिशियल साइट https://btsc.bihar.gov.in/ पर जाकर फुल नोटिफिकेशन पढ़ लो और अप्लाई स्टार्ट कर दो। फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से चेक कर लेना! कोई डाउट हो तो कमेंट कर देना। ऑल द बेस्ट, ये जॉब पक्की कर लो – स्पोर्ट्स और सरकारी नौकरी दोनों मिलेंगे! 💪🏅

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.

Leave a Comment