WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board 11th 2nd Merit List 2025 Download Link Out

Bihar Board 11th 2nd Merit List 2025 : OFSS बिहार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा प्रबंधित बिहार के सभी महाविद्यालयों और विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-2027 में इंटरमीडिएट या 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन द्वितीय मेरिट सूची या चयन सूची या सूचना पत्र और कट ऑफ पीडीएफ में जारी कर दिया है। सभी पात्र अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 15 जुलाई 2025 से OFSS की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.net पर अपने आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन द्वितीय मेरिट सूची या सूचना पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board 11th 2nd Merit List 2025 : Highligts

Name of the Article Bihar Board 11th 2nd Merit List 2025
Board Name Bihar School Examination Board
System Name Online Facilitation System For Students (OFSS)
Session  2025-27
Class 11th
2nd Merit List Status  Released
Admission on the 2nd Merit 15 July 2025 to 19 July 2025
Slide-up Process Date 15 July 2025 to 19 July 2025
Official Website Click Here

Bihar Board 11th Admission 2025 Selection Process

OFSS के माध्यम से चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

  1. ऑनलाइन आवेदन
    छात्र OFSS पोर्टल www.ofssbihar.net पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, जहाँ वे कई कॉलेज और स्कूलों को वरीयता (Preference) अनुसार चुनते हैं।
  2. मेरिट लिस्ट जारी होती है
    बिहार बोर्ड छात्रों की 10वीं की मार्कशीट (Marks) और उनकी कॉलेज/स्कूल वरीयता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करता है। यह मेरिट लिस्ट एक से अधिक चरणों में (जैसे – 1st, 2nd, 3rd) जारी होती है।
  3. इंटिमेशन लेटर (Intimation Letter) डाउनलोड
    जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आता है, वे OFSS पोर्टल से Intimation Letter डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें यह लिखा होता है कि उन्हें कौन‑सा कॉलेज/स्कूल अलॉट हुआ है।
  4. कॉलेज में एडमिशन
    छात्र को निर्धारित समय सीमा (जैसे – 19 जुलाई 2025 तक) के अंदर संबंधित कॉलेज में जाकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ एडमिशन लेना होता है।
  5. Slide-Up विकल्प (यदि चुना गया हो)
    अगर छात्र को मेरिट लिस्ट में कोई कम वरीयता वाला कॉलेज मिला है और उसने “Slide-Up” विकल्प को चुना है, तो वह अगले राउंड (जैसे 2nd या 3rd Merit List) में उच्च वरीयता वाले कॉलेज के लिए स्वतः पात्र हो जाता है।
  6. Slide-Up सफल होने पर
    यदि अगली मेरिट लिस्ट में छात्र को अधिक वरीयता वाला कॉलेज अलॉट हो जाता है, तो उसका पिछला एडमिशन रद्द हो जाता है और नया कॉलेज फाइनल माना जाता है।
  7. तीसरी मेरिट लिस्ट और Spot Admission
    अगर किसी छात्र का नाम किसी भी मेरिट लिस्ट में नहीं आता है, तो वह तीसरी मेरिट लिस्ट या बाद में स्पॉट एडमिशन के लिए पात्र हो सकता है (यदि सीटें खाली होती हैं)।

OFFS 11th Admission Required Documents 2025

प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (Admission Required Documents)

  • 10वीं की मार्कशीट / प्रमाण पत्र
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC / TC)
  • इंटिमेशन लेटर (OFSS पोर्टल से डाउनलोड किया हुआ)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र / EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि छात्र अन्य बोर्ड से है)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि कॉलेज द्वारा माँगा जाए)

How to Download OFSS Intemation Letter 2025

  • सबसे पहले OFSS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
    👉 www.ofssbihar.net

  • होमपेज पर “Download Intimation Letter” या “Student Login” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें नीचे की जानकारी भरनी होगी:
  • Barcode Number या Reference Number – Registered Mobile Number – Captcha Code
  • सारी जानकारी भरने के बाद “Submit” या “Login” बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपका Intimation Letter स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल लें।
  • यह पत्र संबंधित कॉलेज में एडमिशन लेते समय जमा करना अनिवार्य है।

Important Link

Download Intimation Letter  Click Here
Download 2nd Merit List Cut Off  Click Here
Student Login  Click Here
Join Us Social Media whatsapp || Telegram
Official Website Click Here

Conclution

बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई इंटरमीडिएट (कक्षा 11वीं) की दूसरी मेरिट लिस्ट 2025 उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिन्हें पहली लिस्ट में चयन नहीं मिल सका था या जिन्होंने स्लाइड-अप का विकल्प चुना था। ऐसे छात्र www.ofssbihar.net पर जाकर अपना Intimation Letter डाउनलोड कर सकते हैं और निर्धारित अंतिम तिथि (19 जुलाई 2025) से पहले संबंधित कॉलेज में जाकर प्रवेश ले सकते हैं।

gulshan

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.  

Leave a Comment