Bihar BEd Admission 2025 – Online Apply For Entrance Exam : From Date, Eligibility Criteria & Documents

Bihar BEd Admission 2025 : यदि आप भी CET B.Ed की पढ़ाई करने के लिए ” Bihar B.E.d Common Entrance Test (CET-BED)-2025” की तैयारी कर रहे हैं और नोटिफिकेशन सहित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे तो उन सभी के लिए अच्छी खबर है की बिहार बीएड एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी

साथी हम आप सभी को बता दें, Bihar BEd Entrance Exam 2025 हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा। जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 04.04.2025 से शुरू हो गई है। Bihar Bed Admission 2025 Online From भरने के लिए आप सभी के पास जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है। जिसकी संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में प्रदान की गई है –

Read Also-

Bihar B.Ed Admission 2025 ~ Highlights

Name of the BoardLalit Narayan Mithla University, Darbhanga
Article NameBihar BEd Admission 2025
Article TypeAdmission
Exam NameBihar B.E.d Common Entrance Test (CET-BED)-2025
Total Seats37,500
Bihar B.Ed Admission 2025 Notifcation Release.. 04.04.2025
Date of Bihar B.Ed Entrance Exam 202524.05.2025
Scheduled Date of Mop-Up Counselling?Announced Soon..
Official WebsiteClick Here

बिहार B.ED एडमिशन 2025 नोटिफिकेशन जारी : जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या होंगे – Bihar BEd Admission 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी छात्र – छात्राओं का तहे दिल से हार्दिक स्वागत करना चाहते हैं।, जो भी बिहार बीएड 2025 के तहत नामांकन लेना चाहते हैं और संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से Bihar Bed Online Apply From 2025 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप आर्टिकल के अंतिम, चरण तक बन रहे –

आपके बेहतर जानकारी के लिए, आपको बता दें की, Bihar BEd Admission 2025 के अंतर्गत Bihar BEd Entrance Test 2025 हेतु अपना – रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने पास Login Details को तैयार रखना होगा ताकि आप इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सके –

महत्वपूर्ण तिथियां : Bihar BEd Admission 2025

Bihar Bed Notification 2025 Released04 April 2025
Bihar BEd Form 2025 Start of Online Application Process04 April 2025
Bihar b ed form 2025 Last Date to Apply with Late Fee02.05.2025
Application Correction and Fee Payment03.05.2025 to 06.05.2025
Admit Card Released Date18.05.2025
Date of Entrance Exam24.05.2025
Result DeclarationNotified Soon

Bihar B.Ed Admission 2025 Application Fee Category Wise –

CategoryApplication Fee
General/UR1000/-
EBC/BC/Women/EWS750/-
SC & ST500/-

Bihar BEd Eligibility Criteria?

बिहार बीएड ऐडमिशन 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उन्हें कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कुछ इस प्रकार से है –

  • बिहार B.ed एंटरेंस एक्जाम 2025 हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक वायु का काम से कम स्नातक/ग्रेजुएशन पास होना चाहिए
  • विद्यार्थी कम से कम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन स्नातक पास होना चाहिए
  • अभ्यर्थी ने कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर इन साइंस, सोशल साइंस, मानवता और इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पास किया हो इत्यादि

आवश्यक दस्तावेज : Bihar B.Ed Admission 2025

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु सभी विद्यार्थियों को नीचे दिए गए “डॉक्यूमेंट” को ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ ही साथ काउंसलिंग के लिए तैयार करके रखना होगा जो कुछ, इस प्रकार से है-

  1. अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर/हस्ताक्षर
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  5. पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट/सर्टिफिकेट
  6. 10th, 12th मार्कशीट

उपरोक्त में से सभी दस्तावेजों को आपको तैयार रखना होगा ताकि आप ऑनलाइन अप्लाई कर सके और उसके साथ ही काउंसलिंग में भी लगने वाले इन डॉक्यूमेंट को प्रस्तुत कर सके।

How To Apply Online For Bihar B.Ed Admission 2025?

बिहार बी.ए.ड ऐडमिशन 2025 में Entrance Exam 2025 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से है –

Step 1 – सबसे पहले स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें –

  • Bihar BEd Admission 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाएं, जो इस प्रकार का होगा –

  • होम पेज पर “Online Application Froms” के सेक्शन में “New Registration” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद इसके बाद नया पेज खुलकर आएगी जहां पर आपको “Apply Online” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने इसका New Registration From खुल जाएगा

  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भर और मांगे जाने वाले सभी आवश्यक जानकारी को भरें
  • सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद आपको “लॉगिन डिटेल्स” प्राप्त होगा जिसे आप सुरक्षित रख ले।

Step 2 – अपनी पर्सनल जानकारी को भरें _

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल में दोबारा लॉगिन करना होगा
  • इसके बाद इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना “Personal Information “ की जानकारी को भरें

Step 3 – Upload Photo & Signature –

  • इसके बाद आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको Save & Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 4 – Education Details को भरें –

  • इसके बाद आपको अपना शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरनी होगी
  • Education Qualification के अंतर्गत मांगे जाने वाली सभी जानकारी को भरें
  • इसके बाद Save & Proceed के विकल्प पर क्लिक करें

Step 5 – Application Fee को जमा करें –

  • इसके अगले चरण में एप्लीकेशन का प्रीव्यू चेक कर लेना है और उसके बाद पेमेंट पेज खुलेगा

  • जिसमें से आपको निर्धारित परीक्षा शुल्क श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट कर देना है।
  • इसके बाद Save & Proceed का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें

Step 6 – Application स्लिप पार्ट A पार्ट B को डाउनलोड करें –

  • आवेदन के अंतिम चरण में फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और इसका रसीद डाउनलोड करें

उपरोक्त में से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप आवेदन कर सकते हैं।

Important Link

Direct Link To Apply For Bihar B.Ed Admission 2025Registration || Login
Download Prospectus of Bihar B.Ed Admission 2025Click Here to Download
Download NotificationClick Here to Download
Join UsTelegram | WhatsappYoutube
Official WebsiteClick Here

Conclusion

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, Bihar BEd Admission 2025 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया ताकि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपना बिहार बीएड 2025 में नामांकन ले सके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो लाइक शेयर अवश्य करें!

Sharing Is Caring:

Gulshan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment