WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

How to Improve CIBIL Score in 2025 : सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं – 2025 में क्रेडिट स्कोर सुधारने के आसान तरीका

How to Improve CIBIL Score in 2025 : यदि आप किसी भी प्रकार ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए सिबिल स्कोर बेहतर होना चाहिए जिसके आधार पर ही आपको बैंक के द्वारा ऋण का अमाउंट तय किया जाता है यदि आप इस सिबिल स्कोर को बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिसे आप फॉलो करते हुए अपने सिविल स्कोर को बढ़ा सकते हैं।

इससे आपको आगे चलकर, How to Improve CIBIL Score in 2025 से जुड़ी बेहतर मदद होगी और आप कहीं भी जाकर अपने सिविल स्कोर की रिकॉर्ड पर ऋण को प्राप्त कर सकेंगे इसलिए आर्टिकल के अंतिम चरण तक बन रहे –

How to Improve CIBIL Score in 2025 – Overall

Article Name How to Improve CIBIL Score in 2025
Article Type Latest Update
How to Improve CIBIL Score in 2025 Read on Full Article
Details Information In Article
For Home Page Click Here

सिबिल स्कोर क्या है, सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए : How to Improve CIBIL Score in 2025

सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर तीन अंको की एक संख्या होती है जो 300 से लेकर 900 के बीच में होती है। यह स्कोर किसी भी व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दिखाती है और बताती है कि आपका सिबिल स्कोर पर कितने रुपए तक का कर्ज मिल सकता है। सामान्य तौर पर अगर सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होता है तो यह बेहद ही अच्छा माना जाता है और इसके आधार पर कोई भी कंपनी या संस्थान लोन देने के लिए अप्रूवल दे देती है।

इसलिए हमेशा आपके बैंक की मासिक कि दिया क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर कर देना चाहिए ताकि आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहे और आपके भविष्य में किसी भी कंपनी और बैंक की तरफ से लोन का अप्रूवल तुरंत मिल जाए।

सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं : How to Improve CIBIL Score in 2025

यदि आपका भी सिविल स्कोर कम है और आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए प्वाइंट्स को फॉलो करते हुए अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते हैं –

  • समय पर लोन का भुगतान करें : यदि आप अपने सिबिल स्कोर को इंप्रूव करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बकाया लोन का भुगतान समय पर करें यदि आप समय पर नहीं करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है एवं EMI समय पर नहीं देने पर पेनल्टी भी लगती है
  • Best Credit Balance बनाएं : यदि आपने सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन ले रखा है तो इसमें पहले आप उन सिक्योर्ड लोन का भुगतान करें क्योंकि सिक्योर्ड लोन लेने वाले व्यक्ति पर लोन देने वाले फाइनेंशियल कंपनी या बैंक को अधिक भरोसा होता है इसलिए आपको हमेशा सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन के बीच अच्छा खासा बॉन्डिंग बनाकर रखनी चाहिए
  • प्रशासनिक गतिविधि पर नजर : यदि आपने अपना लोन चुकता कर दिया है और अपनी ओर से इस लोन को बंद कर दिया है तो उसके बाद भी प्रशासनिक अधिक पर ध्यान देना होगा कई बार ऐसा हो जाता है की पूरा लोन चौका देने के बाद भी आपका लोन एक्टिव ही दिखाई देता है जिस वजह से आपका सिबिल स्कोर घट जाता है।
  • जॉइंट अकाउंट : यदि आप अपने सिबिल स्कोर को बनाए रखना चाहते हैं तो आप कभी भी जॉइंट अकाउंट पर लोन ना ले और ना जॉइंट अकाउंट खोलें इसके अतिरिक्त आप किसी भी व्यक्ति के गारंटी नहीं बने यदि आप किसी के गारंटी बनते हैं और वह समय पर लोन झुकता नहीं करता है तो इससे आपका सिविल स्कोर घट सकता है
  • क्रेडिट बिल बकाया न रखें: आपको हमेशा क्रेडिट बिल का बकाया नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे सिबिल स्कोर काफी प्रभावित हो जाता है क्रेडिट कार्ड का बिल जितना जल्दी चुका सकते हैं उतना जल्दी चुकाने का कोशिश करें तारीख से पहले
  • एक समय पर एक ही लोन ले : क्रेडिट को कम होने से रोकने के लिए एक समय पर एक ही लोन ले यदि आप एक समय पर कई प्रकार के लोन लेते हैं तो आपको दिक्कतें आ सकती है।
  • क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उपयोग न करें : यदि आपके पास कोई सा भी क्रेडिट कार्ड है तो उपयोग उसका ज्यादा नहीं करें आपको कभी भी अपने क्रेडिट लिमिट का 30% से अधिक खर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि यह संकेत देता है कि आपका बिना सोचे समझे फिजूल खर्च किया है जिसे सिविल स्कोर कम हो सकता है।
  • लोन भुगतान की लंबी अवधि चुने : लोन लेने के बाद आप लोन की अवधि ज्यादा चुने ताकि आप समय पर इसे लोन चुका सके और आपका सिबिल स्कोर पर कोई प्रभाव है पढ़ सके।

यदि आप उपरोक्त में से बताएंगे टिप्स पर ध्यान देते हैं तो आपका सिविल स्कोर बहुत ही हद तक सही हो सकता है और बढ़ जाएगा

Important Link

Join Us Telegram Telegram 
Join Whatsapp Whatsapp

Conclusion

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, How to Improve CIBIL Score in 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान किया ताकि आप इस आसान प्रक्रिया को अपनाते हुए अपने सिविल स्कोर को बढ़ा सके और किसी भी प्रकार का लोन प्राप्त कर सके।

gulshan

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.  

Leave a Comment