Union Bank E Mudra Laon : मुद्रा लोन योजना छोटे व्यवसायों को विकसित करने का एक पहल हैं। जिससे भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में मदद करती है, इसे आप ₹50000 तक का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को SBI Bank E Mudra Laon योजना के बारे में पूरे विस्तार से बताएंगे किस प्रकार से आप इसका लाभ ले सकते हैं, इसका लाभ लेने के लिए क्या योग्यता, एवं आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
Read Also-
- Punjab National Bank Personal Loan- PNB दे रहा है 10 लाख तक का पर्सनल : जाने ब्याज दर एवं आवेदन प्रक्रिया
- India Post Payment Bank Loan 2024 – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से ₹50000 तक लोन मिनटों में करें प्राप्त, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई
- Union Bank Pre Approval Loan 2024 : यूनियन बैंक से प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ₹20 लाख तक का लोन ऐसे मिलेगा अब
SBI Bank E Mudra Laon – Overall
Name of Article | SBI Bank E Mudra Laon |
Scheme Name | E-Mudra Laon |
Bank Name | State Bank of India |
Amount of Loan | 50,000 To 10, Lakhs |
Mode | Online & Offline |
Official Website | Click Here |
SBI Bank E Mudra Laon – यूनियन बैंक ई मुद्र लोन के तहत ₹50000 का लोन मिनटों में करें प्राप्त, जानें कैसे ?
आज के इस आर्टिकल की मदद से हम आप सभी लोगों का तहे दिल से स्वागत करते हैं यदि आप मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार और सर्विस सेक्टर में शामिल छोटे व्यवसाय आए और रोजगार के विकास के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया के द्वारा दिए जाने वाले E Mudra Laon फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं मैन्युफैक्चरिंग व्यापार और सर्विस सेक्टर में को रोजगार एवं सृजन उद्देश्यों के लिए मुद्रा लोन को उपलब्ध कराती है जिसका लाभ लेकर आप अपने छोटे व्यवसायों को आगे तक ले जा सकते हैं।
Type of E Mudra Laon (State Bank of India)
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें ई मुद्र लोन को मैन्युफैक्चरिंग व्यापार एवं व्यवसायों के लिए उपलब्ध कराने हेतु तीन योजनाओं में बांटा गया है।
- शिशु : E Mudra Laon योजना शिशु वर्ग के तहत सभी छोटे इकाइयों और संस्थाओं को ₹50000 तक का लोन दिया जाता है यह लोन मूल रूप से उन लोगों के लिए जो अपना व्यवसाय खोलने और शुरू करना चाहते हैं।
- किशोर : E Mudra Laon योजना किशोर वर्ग के अंतर्गत ₹50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है यह लोन उन लोगों के लिए है जिनके पास पहले से ही एक व्यवसाय है और वह अपनी व्यवसाय या अन्य खरगोन के लिए कुछ अतिरिक्त पैसे प्राप्त करना चाहते हैं, एवं यह लोन स्टार्टअप के लिए भी है जो दिए गए सीमा में अपना व्यवसाय को चलाना चाहते है।
- तरुण : E Mudra Laon योजना का तरुण वर्ग 5 लख रुपए से 10 लख रुपए तक की राशि को उपलब्ध कराती है यह अधिकतम सीमा और राशि है जो मुद्रा लोन योजना द्वारा प्रदान की जाती है यह लोन उन लोगों के लिए है जिसके पास पहले से ही व्यापार है और वह अपने व्यवसाय में एक बेंच मार्क सेट करना चाहते हैं तो यह उन लोगों के लिए बनाया गया है।
Read Also- UCO Bank Personal Loan – UCO बैंक से 10 लाख तक का लोन ऐसे करें प्राप्त
SBI Bank E Mudra Laon – Interest Rate
भारतीय स्टेट बैंक में मुद्रा लोन का ब्याज की दर को चेक करने के लिए यहां पर क्लिक करें
Eligibility Criteria –
- स्मॉल, माइक्रो एवं मीडियम स्केल बिजनेस यूनिट वाले लोग
- कृषि सेक्टर : इसके अंतर्गत वैसे आवेदक इसका लाभ ले सकते हैं जो एक मुर्गी फार्म, डेरी फार्म आदि को शुरू करना चाहते हैं।
- फूड सेक्टर : इसके अंतर्गत वैसे आवेदक इसका लाभ ले सकते हैं जो पापड़ जाम और जेली बिस्किट एवं ब्रेड बनाने में या फल और सब्जियों की बिक्री करने में या मशीनरी खरीदना व्यवसाय स्थापित करना जैसे व्यवसाय के शुरुआत करना चाहते हैं।
- सर्विस सेक्टर : इसके अंतर्गत वैसे आवेदक इसका लाभ ले सकते हैं जो सालों बुटीक,केमिस्ट्री,दुकान ड्रा, क्लीनिंग,फोटोकॉपी सुविधा जैसी वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं।
- टेक्सटाइल सेक्टर : इसके अंतर्गत वैसे आवेदक इसका लाभ ले सकते हैं जो कारीग, चिकन जरी का काम,कढ़ा, सिलाई बुनाई आदि जैसे कामों की शुरुआत करना चाहते हैं।
- ट्रांसपोर्ट : इस योजना के अंतर्गत वैसे आवेदक इसका लाभ ले सकते हैं जो यात्रियों या माल की धुला, के लिए वाहनों की खरीद जैसे ई रिक्शा छोटे माल परिवहन वाहन टैक्सी ऑटो रिक्शा आदि चलाना चाहते हैं
SBI Bank E Mudra Laon – Important Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- एससी एसटी वर्ग का आईडी प्रूफ यदि इसके अंतर्गत आते हैं तो।
- खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं मशीनों का कोटेशन
- बिजनेस लाइसेंस
- बिजनेस प्रूफ स्टेटमेंट
- आवेदक के दो पासपोर्ट साइज फोटो
- सप्लायर एवं मशीनरी की जानकारी
Read Also- PNB Personal Loan Online Apply 2024 – PNB दे रहा हैं 10 लाख तक का लोन ऐसे करें अप्लाई
How To Apply SBI Bank E Mudra Laon
SBI Bank E Mudra Laon मैं आवेदन करने के लिए आप नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले उनके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं
- या फिर इसका लाभ लेने हेतु आप अपने नजदीकी शाखा में भी जा सकते हैं
- इसके बाद आपको सर्विसेज का ऑप्शंस मिलेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे
- इसके बाद आपको E Mudra Laon का विकल्प मिलेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे
- अब आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आप भरेंगे
- इसमें मांगे जाने वाली सभी जानकारी को भरकर एवं स्कैन कर दस्तावेजों का अपलोड करेंगे
- इसके बाद आपको इसका प्राप्ति रसीद प्राप्त होगा जिसे आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में भी जाकर जमा कर सकते हैं या फिर पास में भी रख सकते हैं।
उपरोक्त में से बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप ई मुद्र लोन योजना का लाभ ले सकते हैं।
Important Link |
|
Official Website | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |
Direct Link To Apply Union Bank E Mudra Loan | Click Here |
सारांश: आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों ने Union Bank E Mudra Laon योजनाओं से जुड़ी सही प्रकार की जानकारियां प्राप्त की जिससे आप इसका लाभ अपने व्यवसाय एवं छोटे व्यवसाय को आगे ले जाने में मदद ले सकेंगे यदि आपको इसी तरह के आर्टिकल पसंद है तो आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।