Bihar Board Inter Admission 2023! ऑनलाइन ऐडमिशन हुआ शुरू: ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board Inter Admission 2023! ऑनलाइन ऐडमिशन हुआ शुरू: ऐसे करें आवेदन Step By Step Registration से Print तक 2023-25

Short Info: यदि आप सभी लोग किसी भी बोर्ड से मैट्रिक 10th की परीक्षा पास कर चुके हैं और आप चाहते हैं इंटर में दाखिला करवाना तो आप सबको बता दें बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर में नामांकन के Bihar Board Inter Admission Online From 2023-25 लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है उक्त तिथि के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर अपना एडमिशन करा सकते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करना है कितना लगेगा डाक्यूमेंट्स क्या क्या लगेगा तथा अंतिम तिथि क्या रखी गई है पूरी विस्तार से हम आपसे कुछ जानकारी बताएंगे।

Online From Fillup Date 2023-25

Online Start Date 17-05-2023

Online Last Date: 26-05-2023

Last Date Extended: 16_06-2023

Bihar Board Inter (11th) Online Admission Process 2023-25

बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकन स्टार्ट कर दी गई है नामांकन लेने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। सबसे पहले सबसे पहले आप सभी को बिहार बोर्ड के द्वारा OFSS पर जाना होगा वहां पर सभी जिला बार कॉलेज का लिस्ट जारी किया गया है किस कॉलेज में कितना सीटों पर एडमिशन होने वाला है तथा पिछले वर्ष का एडमिशन का जो कटा रहा था वह कितना रहा था वह भी अपलोड कर दिया गया है वहां से आप सभी लोग देखकर अपना आवेदन कर सकेंगे जिससे होगा कि आप सभी को अपने प्राप्तांक के अनुसार कॉलेज का चयन करने में बहुत ही आसानी होगी और जैसे ही फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की जाती है आप सभी को सबसे पहले एडमिशन मिलने का चांस बहुत अधिक रहेगी

BSEB/CBSE 11th Admission Online From 2023-25!

यदि आप CBSE बोर्ड या किसी अन्य बोर्ड के छात्र-छात्राएं हैं और आपसे भी लोग चाहते हैं कि बिहार बोर्ड में आकर इंटरमीडिएट में एडमिशन लेना तो आप सभी लोग ले सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है सभी छात्र छात्राएं इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन कर अपना ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत एडमिशन करा सकते हैं

Merit List के आधार पर होगा ऐडमिशन 2023!

यदि आप सभी लोग इंटरमीडिएट नामांकन के लिए आवेदन किए हैं तो आप सब को बताते हैं सभी का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा मेरिट लिस्ट category-wise आरक्षण के अनुसार तैयार की जाएगी एडमिशन के लिए 3 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसका 1st मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आती है तो उसे सेकंड में एडमिशन कराने का मौका मिलेगा जिसे 2nd में नहीं आती है तो उसे 3rd लिस्ट में एडमिशन करवाने का मौका मिलेगा जिसका नाम किसी भी लिस्ट में नहीं आता है तो उसे ऑन द स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया के तहत एडमिशन लेने का मौका दिया जाएगा जितने भी बचे हुए छात्र-छात्राएं होंगे सभी ऑन द स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन सुनिश्चित करा सकेंगे।

Total Collage Wise Sheet! 2023

बिहार बोर्ड: के अनुसार बिहार में कुल मिलाकर 10668 स्कूल कॉलेजों में नामांकन ली जाएगी! जिसमें कुल मिलाकर 22 लाख 97 हजार 320 सीटों की घोषणा की गई है जिसमें ऐडमिशन होना है।

Bihar Board 11th Online Apply Fee Details! Category Wise 2023

Gen.|BC|Ebc350₹
SC|ST350₹
Payment ModeOnline

Bihar Board Admission Required Documents 2023-25

बिहार बोर्ड! 11th में Admission के निम्न दस्तावेज आप सभी के पास होना आवश्यक है जो इस प्रकार है।

  • 10th Admit Card (दसवीं कक्षा की ऐडमिट कार्ड)
  • 10th Marksheet (दसवीं कक्षा की मार्कशीट)
  • Student Addhar Card (छात्र का आधार कार्ड)
  • 2 Passport Size Photo ( दो पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Catagory Wise Cast Certificate (जाति प्रमाण पत्र)
  • Inter Admission From (इंटर एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म)
  • S•L•C Certificate (स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र)
  • Character Certificate ( आचरण प्रमाण पत्र)
  • Valide Mobile Number (मान्य मोबाइल नंबर )
  • Valide Email ID (मान्य ईमेल आईडी)

Bihar Board Inter Admission Online From Apply कैसे करें

यदि आप लोग बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना आवेदन कर सकते हैं!

  • बिहार बोर्ड: 11th Admission Online From Apply के लिए सबसे पहले OFSS के वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आने के बाद Common Application From For Admission In Intermidiate College & School का विकल्प देखने को मिलेगा इस लिंक पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद नया पेज खुल कर सामने आएगा जिसमें आप सभी को अपना Roll Code! तथा Roll No! दर्ज करना होगा
  • फिर आप सभी को आपके सामने सारा Details खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको अपना Mobile Number तथा Email ID दर्ज कराना होगा।
  • फिर दर्ज किए गए मोबाईल नंबर और ईमेल ID पे OTP Send किया जायेगा जिसे दर्ज कर अपना Verifection Complete करेंगे
  • उसके बाद आप सभी को कुछ Eductional Information और अपना Address व अन्य सभी जानकारी भरनी होगी जिसे भर कर 350₹ का भुगतान करें पर Click करना होगा
  • फिर आप को Payment करने का Option खुलकर आपके सामने आ जायेगा जिसमें Payment Mode Select करेंगे और Online के माध्यम से पेमेंट Complete करेंगे
  • उसके बाद आपको आपके सामने Payement का Slip आ जायेगा जिसे आप Download पर क्लिक कर अपना स्लिप डाउनलोड कर लेंगे
  • अब आप इसे सुरक्षित रख लेंगे जिसकी आगे आवश्यकता पड़ेगी

Important Links:!

Apply OnlineClick Here inter admission ofssExtend
College List Click Here inter admission ofss
Cut off ListClick Hereinter admission ofss
Offical WebsiteClick Here inter admission ofss

Follow Link:!

Join Teligram Click Here
Our YouTube Channel Click Here
Our WhatsApp Group Click Here

आशा करता हूं कि यह पोस्ट आप सभी को काफी ज्यादा पसंद आया होगा आगे भी इसी तरह के नए-नए जानकारी के लिए आप सभी लोग हमारे वेबसाइट www.gulshanstudy.com पर विजिट कर सकते हैं धन्यवाद

Gulshan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading