WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Graduation Pass Scholarship 2026: ₹50,000 का Form कब से भरा जाएगा (Session 2022–25)

Graduation Pass Scholarship 2026: एक सरकारी छात्रवृत्ति योजना है जिसे बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना / मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत शुरू किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्नातक (Graduation) पास महिला छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें आगे की पढ़ाई, कौशल विकास या करियर की तैयारी में मदद करना है। इसमें योग्य छात्राओं को एकमुश्त ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Read Also-

 

Graduation Pass Scholarship 2026 ~ Overall

Post Name Graduation Pass Scholarship 2026
Department Bihar Eduation Department
Post Type Scholarship
Scholarship Amount Rs.50,000/-
Mode of Apply Online
Who Can Apply Bihar All Girls Graduate Pass Students
Online Start Date जल्द शुरू होगा
Online Last Date जल्द शुरू होगा
Official Website medhasoft.bihar.gov.in

जल्द शुरू होगा ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप में आवेदन : Graduation Pass Scholarship 2026

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों का तहे दिल से स्वागत करते हैं। यदि आपने भी बिहार से किसी भी विश्वविद्यालय से अंडर ग्रेजुएट को कंप्लीट किया है एवं इसकी डिग्री को हासिल कर लिया है तो आप सभी के जानकारी के लिए बता दे।

बिहार सरकार द्वारा स्नातक पास छात्राओं को मुख्य्मंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास स्कॉलरशिप के तहत पूरे 50 हजार की राशि छात्राओं को दिया जाता है जिसे भी आगे की पढ़ाई कर सके और अपने भविष्य में आगे बढ़ सके

Eligibility Criteria – Graduation Pass Scholarship 2026

Graduation Pass Scholarship 2026 में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी योग्यता की पूर्ति करनी होगी तभी वह आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन सिर्फ ग्रेजुएशन पास छात्राएं ही कर सकती है
  • आवेदक के पास पार्ट 3 का मार्कशीट होना चाहिए
  • आवेदक का नाम पोर्टल पर होना चाहिए
  • आवेदक का नाम एवं पिता के नाम में किसी भी प्रकार का स्पेलिंग मिस्टेक नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज : Graduation Pass Scholarship 2026

Graduation Pass Scholarship 2026 के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी छात्राओं के पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए –

  • ➡️ आवेदक का आधार कार्ड
  • ➡️ निवास प्रमाण पत्र
  • ➡️ ग्रेजुएशन का मार्कशीट
  • ➡️ बैंक पासबुक (आधार सीडेड)
  • ➡️ मोबाइल नंबर (चालू)
  • ➡️ ईमेल आईडी

Graduation Pass Scholarship 2026 : 50000 Online Apply (Step By Step Guide)

Graduation Pass Scholarship 2026 आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं।

Step – 1 : Student Registration

  • सबसे पहले के ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bihar.gov.in/ पर जाएं जो कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा।

Bihar Graduation Pass Scholarshi 2024

  • होम पेज पर Student+ का सेक्शन मिलेगा, क्लिक करें
  • फिर Student Registration के विकल्प पर क्लिक करें नया पेज खुलकर आयेगा। कुछ इस प्रकार का होगा

graduation

  • इसके बाद Student Registration Details को भरें जैसे: University Name/University Reg/Enroll No. और Date of Result फिर Mobile Number इसके बाद Proceed पर क्लिक करें
  • आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आप अपने सभी पर्सनल जानकारी एवं एजुकेशनल जानकारी को भरें

Step – 2 : Upload Document

  • रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरने के बाद इसमें मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए अपलोड करें
  • इसके बाद इसके फॉर्म का प्रीव्यू देखने के लिए आएगा जिसमें से अपनी डिटेल्स को चेक करें अंतिम चरण में इस फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें इसके बाद एक रिसीवड मिलेगा जिसे डाउनलोड कर ले
  • अंतिम चरण में इस फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें इसके बाद एक रिसीवड मिलेगा जिसे डाउनलोड करें

उपरोक्त में से दिए गए जानकारी के अनुसार आप अपने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Important Link

Apply Online Click Here
List of Eligible Student Click Here
List of Colleges Click Here
List of Courses Click Here
Join Social Media Whatsapp | Telegram
Official Website Click Here

Conclusion (निष्कर्ष)

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, Graduation Pass Scholarship 2026 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान किया ताकि आप इस प्रकार के आर्टिकल का लाभ ले सके। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए हो तो लाइक शेयर अवश्य करें।

gulshan

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.  

Leave a Comment