WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

IGNOU Admission 2026 January Session Apply

IGNOU Admission 2026 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की तरफ से Jan 2026 UG/PG/Deploma जैसे 300 कोर्सों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं इसके तहत आवेदन लेने वाले सभी अभ्यर्थी 16 दिसंबर 2025 से योग्यता एवं पात्रता की जांच करते हुए आवेदन कर सकते हैं।

Read Also-

IGNOU Admission 2026 ~ Overall

University Name Indra Ghandi National Open University (IGNOU)
sesison IGNOU Admission 2026 Jan 2026 Session
type of Article Admission
Mode online
Application Fee A Non-Refundable registration Fee of 300rs/-
Application Start Date 16 December 2025
Application Last Date 31 January 2026
Official Website ignou.ac.in

IGNOU Admission 2026 : Details

यदि आप IGNOU Admission 2026 के अंतर्गत किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं एवं इसके एडमिशन की पूरी प्रक्रिया को समझना चाहते हैं तो बता दें IGNOU Jan 2026 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से फ्रेश ऐडमिशन लेना शुरू कर दिया है।

इच्छुक छात्र एवं छात्राएं 31 जनवरी 2026 तक 300 से अधिक कोर्सों में किसी भी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि: IGNOU भारत की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है। जिसमें आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं इस यूनिवर्सिटी के जरिए आप Certificate, Diploma, Bachelor Degree, Master Degree aur PG Diploma जैसे कोर्स को कर सकते हैं।

IGNOU Course Details : कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं जानें ?

IGNOU देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है, जिसमें जनवरी 2026 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके तहत हजारों की संख्या में स्टूडेंट UG, PG, Diploma और Certificate कोर्स में नामांकन ले सकते हैं।

  1. Under Graduate (UG) Course: यदि आपने इंटर (10+2) पास कर ली है। तो आप BA, BSc , BCom , BBA , BCA जैसे ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं या कोर्स 3 साल के होते हैं।
  2. Post Graduate (PG) Course : ग्रेजुएशन के बाद MA, MSc, MCom , MBA, MCA जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
  3. Diploma Courses : यदि आप कम समय में किसी भी फील्ड में अपनी स्किल को बढ़ाना चाहते हैं तो आप IGNOU के डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं जो एक 1 से 2 साल के होते हैं।
  4. Certificate Courses : IGNOU मैं सैकड़ों Certificate Courses है जो 6 महीने से लेकर 1 साल की होते हैं जो Skill – Based होते हैं जैसे – IT, Language, Health, Agriculture, Journalism, Yoga आदि

IGNOU से पढ़ाई करने के क्या फायदे हैं ?

  • Distance और Online Learning: IGNOU मैं आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं कहीं आपको जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • Low Cost Course: IGNOU के कोर्स काफी सस्ते होते हैं जिससे लोग मांगी कोर्स नहीं कर पाते हैं तो वह अपनी पढ़ाई में यहां से कर सकते हैं।
  • भारत और विदेश में मान्यता : IGNOU से की भी डिग्री या डिप्लोमा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता होती है IGNOU से की गई डिग्री से आप सरकारी नौकरी प्राइवेट जॉब और विदेश में जॉब ले सकते हैं।

IGNOU Admission 2026 : Application Fee Details

रजिस्ट्रेशन फी – नॉन रिफंडेबल है प्रोग्राम फीस कोर्स के हिसाब से अलग-अलग रहती है।

Category Registration Fee
All Categories Rs.300/- (Non-Refundable)
Payment Mode Online

Note: प्रोग्राम की फीस अलग से देनी होगी फीस ऑनलाइन पेमेंट (credit card net banking UPI) यदि

IGNOU Jan 2026 Admission: Eligibility Criteria

Programe Qualification
UG Courses (BA, BSc, Bcom etc) 10+2 Pass
PG Courses (MA, MS, Mcom etc.) Graduation Pass
Diploma/Certificate 10+2/12th/Graduation (Course wise)

Required Document for IGNOU 2026

  • Passport Size Photo
  • Signature
  • 10th Certificate
  • Education Eualification Certificate
  • Category Certificate (SC/ST/OBC) यदि लागू हो तो,
  • Experience  Certificate (जरूरी हो तो )
  • APAAR ID (रजिस्ट्रेशन से पहले तैयार रखें)

How To Apply Online For IGNOU Admission 2026?

IGNOU Jan Admission 2026 आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले IGNOU Admission की http://ignou.ac.in/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं

ignou

  • होम पेज पर आने के बाद Click Here to New Registration के ऑप्शंस पर क्लिक करें
  • Student Registration From को सही-सही फुल करें जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी एवं मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भरें

IGNOU

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • Form में मांगे जाने वाली सभी पर्सनल एवं एजुकेशनल जानकारी को भरें
  • इसके बाद मांगी जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर और दस्तावेज को अपलोड करें।
  • आवेदन के अंतिम चरण में रजिस्ट्रेशन की शुल्क जमा करें और इसका प्रिंटआउट निकाल ले।

इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

Important Link

Registration Link Click Here
Registered User Login Click Here
Available Programmes Details Click Here
Join Social Media Telegram | Whatsapp
Official Website Click Here

Conclusion (निष्कर्ष)

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से IGNOU Admission 2026 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान किया था कि आप इस प्रकार के आर्टिकल का लाभ ले सके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो लाइक शेयर अवश्य करें।

FAQs – IGNOU Jan 2026 Admission?

IGNOU Admission 2026 ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हुआ है।

16 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है

IGNOU Admission 2026 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

31 जनवरी 2026 तक आवेदन की अंतिम तिथि है।

IGNOU में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

BA, Bsc, BCom , MA, MCom, MBA, MCA, Diploma, Certificates Etc.

IGNOU Admission 2026 की फीस कितनी है?

रजिस्ट्रेशन फि ₹300 हैं। प्रोग्राम फीस अलग

gulshan

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.  

Leave a Comment