WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Munger University Part 3 Exam From 2022-25 : परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, जारी कर दी गई है,

Munger University Part 3 Exam From 2022-25 : मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के वैसे सभी विद्यार्थी जो स्नातक कोर्स BA, B.Sc & B.Com सत्र 2022-25 के विद्यार्थी है और परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर इंतजार कर रहे हैं तो परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय की तरफ से जारी कर दी गई है, 07 मई 2025 से लेकर 14 मई 2025 तक बिना विलंब शूल के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे, Munger University Part 3 Exam From 2022-25 को कैसे भर सकते हैं एवं इसके लिए क्या आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए अंतिम तिथि क्या रहने वाला है। इसलिए आर्टिकल के अंतिम चरण तक बन रहे –

Munger University Part 3 Exam From 2022-25 – Overall

Name of the University Munger University
Name of the Article Munger University Part 3 Exam From 2022-25
Type of Article University Update
Session 2022-25
Course B.A, B.Sc & B.Com
Part 3 Exam From Fill-Up Start Date  07 May 2025
Part 3 Exam From Fill-Up Last Date  14 May 2025
Part 3 Exam From Fill-Up Last Date (With Fine) 15 May To 16 May 2025
Date of Exam Part 3 (2022-25) (संभावित तिथि) 1st Week of Jun 2025
Official Website Click Here

मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर, पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म 2025 – जारी कर दी गई है : जानें परीक्षा की तिथि

मुंगेर विश्वविद्यालय की तरफ से Munger University Part 3 Admission 2022-25 की प्रक्रिया को संपूर्ण कर लिया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 5 मई 2025 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने पास प्रमोटेड सभी अपना नामांकन ले चुके हैं। वहीं परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 07 मई 2025 से शुरू हो चुकी है।

अब सभी विद्यार्थियों को इंतजार है। पार्ट 3 परिक्षा तिथि 2025 को लेकर तो बता दे उनकी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 07 मई 2025 से 14 मई 2025 तक बिना बिलॉन्ग्सूल के साथ रखी गई है। जिसकी परीक्षा आयोजित करने की संभावित तिथि जून 2025 हो सकती है। (ध्यान रहे विश्वविद्यालय की तरफ से कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया गया है यह एक संभावित तिथि है जो आगे या पीछे हो सकती है।)

Required Documents For Munger University Part 3 Exam From 2022-25

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो किसी प्रकार से है –

  • प्रथम खंड का अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र
  • द्वितीय खंड का अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र
  • प्रथम एवं द्वितीय खंड का नामांकन स्लिप
  • रजिस्ट्रेशन स्लिप
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर
  • Application ID & Password

How To Fill Munger University Part 3 Exam From 2022-25

मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों है –

  • Munger University Part 3 Exam From 2022-25 भरने के लिए सबसे पहले आपको सभी दस्तावेजों के साथ अपने महाविद्यालय में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करना होगा
  • कॉलेज की तरफ से आपके दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क को जमा करना होगा
  • जमा करने के बाद परीक्षा फॉर्म शुक्ल का स्लिप डाउनलोड करके अपने पास रख लेना होगा
  • इसके बाद आपका कॉलेज में एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और इस एडमिट कार्ड को लेकर आप अपने परीक्षा को दे सकेंगे।

उपरोक्त में से दिए गए तरीके को बनाते हुए परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं।

Important Link

Exam From Link Click Here
Exam From Notice View Now
Join Us Social Media Telegram | Youtube | Whatsapp
Official Website Click Here

Conclusion (निष्कर्ष)

इस प्रकार हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से, Munger University Part 3 Exam From 2022-25 कब भरे जाएंगे एवं इसके लिए क्या आवश्यक दस्तावेज है इनसे जुड़ी आपको सभी प्रकार की जानकारी प्रदान किया ताकि आप इस प्रकार का आर्टिकल का लाभ ले सके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो लाइक शेयर अवश्य करें!

FAQ : मुंगेर विश्वविद्यालय पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म 2022-25 कब भरे जाएंगे ?

✅ परीक्षा फॉर्म भरने की संभावित तिथि मई के अंतिम सप्ताह 2025 है जिसको लेकर अभी विश्वविद्यालय की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है इनसे जुड़ी निरंतर अपडेट पाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करें

FAQ : मुंगेर विश्वविद्यालय पार्ट 3 परीक्षा 2022-25 कब होगी ?

✅ मुंगेर विश्वविद्यालय पार्ट 3 की परीक्षा की संभावित तिथि जून 2025 हैं।

gulshan

Gulshan Kumar is an education blogger who shares updates on government jobs, admissions, and results in Hindi. He has expertise in SEO and content creation.  

Leave a Comment